स्व-रोजगार स्थापना हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामकृपाल यादव ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप स्व रोजगार के स्थापना में रूचि रखने वाले अभ्यर्थियों को विभाग के माध्यम से केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड-कुशीनगर द्वारा दिनांक 29.02.2024 दिन बृहस्पतिवार को तहसील कसया के न०पा०पं० कसया कुशीनगर के वार्ड नं0 6 बाबा साहेब आप्टेनगर विशम्भरपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा, अतएव स्व रोजगार के इच्छुक जनपद के बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियां एवं परम्परागत कारीगर उक्त तिथि को नियत स्थान पर पूर्वान्ह 11.00 बजे उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराकर विभाग के माध्यम से भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिए संचालित रोजगार परक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अपनी बेरोजगारी जैसी समस्या से निदान पाने हेतु अपना स्वंय का उद्यम लगा सकते है। इस हेतु पासपोर्ट साईज का फोटो एक व आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा।