
परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना की बड़ी घोषणा – जल्द शुरू होगी कोरापुट कोटिया के लिए मुख्यमंत्री बस सेवा
ओडिशा के परिवहन मंत्री श्री विभूति भूषण जेना ने मंगलवार को एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि कोरापुट जिले के कोटिया क्षेत्र में बहुत जल्द मुख्यमंत्री बस सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोटिया को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
कोटिया क्षेत्र पर आंध्र प्रदेश की नजर लगातार बनी हुई है, और उसे रोकने के लिए ओडिशा सरकार ठोस कदम उठा रही है। मंत्री जेना ने कहा कि कोटिया खनिज संपदा से भरपूर है और वहाँ के एक पहाड़ी को स्थानीय लोग “सोना पहाड़” कहते हैं।
इस पहाड़ी और अन्य खनिज क्षेत्रों का सही उपयोग करने के लिए राज्य का खनन विभाग सक्रिय रूप से योजनाएँ बना रहा है। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि कोटिया में आधारभूत ढांचा मज़बूत करने के साथ-साथ परिवहन सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता है।