A2Z सभी खबर सभी जिले की

39 वर्षों की समर्पित सेवा के बाद शिक्षक टेकेश्वर राम साहू हुए सेवानिवृत्त, विद्यालय और ग्रामवासियों ने किया भव्य सम्मान

39 वर्षों की समर्पित सेवा के बाद शिक्षक टेकेश्वर राम साहू हुए सेवानिवृत्त, विद्यालय और ग्रामवासियों ने किया भव्य सम्मान

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरथा में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक श्री टेकेश्वर राम साहू आज अपने शिक्षकीय सेवा काल को पूर्ण कर सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में विद्यालय प्रांगण एवं ग्रामवासियों द्वारा भावभीना विदाई एवं स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

श्री साहू का जन्म ग्राम जैसाकर्रा में हुआ था। वे स्व. श्री रामप्रसाद साहू एवं स्व. श्रीमती पार्वती देवी के सुपुत्र हैं। प्रारंभिक शिक्षा अपने गृहग्राम में प्राप्त करने के उपरांत, उन्होंने हाई स्कूल शिक्षा चारामा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की।

शिक्षकीय सेवा की शुरुआत उन्होंने 1 जनवरी 1986 को तदर्थ शिक्षक के रूप में प्रा. शाला ईरागांव (परिक्षेत्र – केशकाल) से की। इसके बाद 12 अगस्त 1986 को उन्हें प्रा. शाला सिंगनपुर में उप शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया। वर्ष 1987 में उन्होंने श्रीमती नंदा देवी साहू से विवाह किया।

लंबे सेवाकाल में उन्होंने मिचीपारा लंजोड़ा, भरीटोला चारामा तथा अंततः पूर्व माध्यमिक शाला खरथा में सेवाएं दीं। 18 मई 2012 को वे उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप में पदस्थ हुए और 21 जून 2021 से 30 जून 2025 तक प्रधानाध्यापक के पद पर रहे। इस दौरान उन्होंने 39 वर्ष, 5 माह, 29 दिन तक निष्ठा व ईमानदारी से शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिया।

उनकी सादगी, कर्तव्यपरायणता और अनुशासनप्रियता उनके व्यक्तित्व की पहचान रही। वे धीर-गंभीर, सहज एवं अल्पभाषी स्वभाव के कारण शिक्षक जगत में एक आदर्श बनकर उभरे।

इस अवसर पर ग्रामवासियों, शिक्षक साथियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने मिलकर उन्हें पुष्पहार पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उनके उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु जीवन के लिए मंगलकामनाएँ दी गईं।

ईश्वर से प्रार्थना है कि श्री टेकेश्वर राम साहू का जीवन सेवानिवृत्ति के बाद भी सुखद, स्वस्थ और समृद्ध बना रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!