A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशहडोल

अमलाई पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

 

✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी

*शहडोल* अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी रविकांत त्रिपाठी निवासी रामपुर द्वारा अपने पुराने बंद घर से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में थाना अमलाई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जांच के दौरान संदेही संतोष बैगा एवं लालदास बैगा, निवासी रामपुर से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा ताला तोड़कर घर में घुसकर सामान चोरी करना तथा सामान का आपस में बंटवारा करना स्वीकार किया गया। उनके कब्जे से चोरी गई संपत्ति में से एलजी टीवी, रिसीवर, फूल की थाली, ट्रेक्टर का अल्टीनेटर व पंखा आदि कुल 14,300/-रुपये की मशरूका अमलाई पुलिस द्वारा बरामद किया गया ।
एक अन्य आरोपी द्वारा चोरी का कुछ सामान बेंच दिया गया है, जिसकी तलाश जारी है। चोरी गई शेष
संपत्ति की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई जे.पी. शर्मा, विवेचना अधिकारी स.उ.नि.अमृतलाल सिंह परस्ते,प्र. आर. ठाकुर दास एवं आर. आकाश चन्द्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!