A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

राजकीय उप जिला अस्पताल, बानसूर में आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन

 

विधायक देवीसिंह शेखावत ने बानसूर के राजकीय उप जिला अस्पताल में आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब मरीजों को अपनी आधार संबंधी सेवाएं प्राप्त करने के लिए अस्पताल में ही सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें आधार कार्ड बनवाने, अपडेट कराने या अन्य आधार संबंधी कार्य करने में आसानी होगी।

 

Related Articles

विधायक देवीसिंह शेखावत ने बताया कि बानसूर में नगरपालिका, पंचायत समिति और उपखंड कार्यालय भी आधार सेवा से जुड़ चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तहसील और समाज कल्याण कार्यालय में भी आधार सेवा शुरू की जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को आधार संबंधित सेवाओं के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

समारोह में मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष शशिकांत बोहरा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार यादव ,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा, महामंत्री योगेश सोनी,महावीर बालासिया, विजय कुमावत,एडवोकेट संकेत लाटा,मनोज जोशी, हरिसिंह सैनी,सतीश चौधरी,अजय गुर्जर,प्रकाश सैनी, सतीश कसाना, दीपक,योगेश नरेश,दौलत सैन, राजेन्द्र , हेमलता सिसोदिया,राखी गुप्ता,मंजू शर्मा व समस्त चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!