
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला संभल श्री कृष्ण कुमार विश्नोई एवं अपर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक संभल श्री अनुज कुमार एवं थाना प्रभारी हयातनगर श्री चमन सिंह के कुशल नेतृत्व में बाल एएम एवं बाल सहायक के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत आज कल्याण अधिकारी ओर आई ऋतु गिरी एवं जस्ट राइट्स के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी की यूनाइटेड टीम बालकृष्ण, बालकृष्ण विश्नोई एवं श्रीमान क्षेत्र के प्रभारी पदाधिकारी संभल श्री चमन सिंह के कुशल नेतृत्व में बालकृष्ण विश्नोई एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमान् टोल फ्री नंबर 1098, 112 पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। थाना हयात नगर क्षेत्र में अलग-अलग विशिष्टता, ढाबो, मैकेनिक स्कॉर्पियो मुख्य बाजार में बाल श्रम के खिलाफ जन सेना अभियान चलाया गया / अभियान के दौरान 03 बच्चों को बाल श्रमिक के रूप में जाना जाता है, बाल श्रमिकों के वैध सिद्धांतों की जानकारी दी गई और भविष्य में बाल श्रम किए गए, कठोर कानूनी श्रमिकों के स्कूल जाने की सलाह दी गई, बच्चों को जाने के लिए कहा गया। पुलिस और जस्ट राइट्स का यह लगातार अभियान जारी रहेगा।