A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सरदारपुर अनुभाग के सभी थाना क्षैत्रो मे हुआ नवीन कानुनो के शुभारंभ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन तीनो नये आपराधिक कानुनो BNS , BNSS एंव BSA के संबध मे दी गई विस्तृत जानकारी दी

 

  1. धार । धार । धार जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इन्द्रजीत बाकलवार* के निर्देशन मे जिला धार के सभी अनुभाग स्तर के कार्यालयो मे पदस्थ एंव थानो पर पदस्थ सभी पुलिस अधिकारीयो / कर्मचारियो को तीनो नये आपराधिक कानुन भारतीय न्याय संहिता 2023 , भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 , भारतीय साक्ष्य अधिनयम 2023 के सबंध मे प्रशिक्षण दिया गया एंव अनुभाग स्तर पर भी नवीन कानुन के क्रियान्वयन हेतु अनुभाग के थानो को प्रशिक्षण दिया गया है। सरदारपुर अनुभाग के सभी थाना क्षैत्रो मे हुआ नवीन कानुनो के शुभारंभ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन तीनो नये आपराधिक कानुनो BNS , BNSS एंव BSA के संबध मे दी गई विस्तृत जानकारी क्षैत्र के सभी गणमान्य नागरिक , जनप्रतिनिधि , मीडिया बन्धु, डाक्टर, अभियोजन अधिकारी, आँगनवाडी कार्यकर्ता एंव स्कुली छात्र छात्राये रहे कार्यक्रम मे शामिल।तीन नये कानुन के प्रतिकात्मक रुप मे शुभारंभ के उपलक्ष्य मे लगाये गये तीन पौधे । 1 जुलाई से तीनो नये आपराधिक कानुन भारतीय न्याय संहिता , भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता , भारतीय साक्ष्य अधिनयम के लागु होने के उपलक्ष्य मे सरदारपुर अनुभाग के चारो थाना क्षैत्र , सरदारपुर , अमझेरा , राजगढ , राजौद मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे क्षैत्र के सभी गणमान्य नागरिक , जनप्रतिनिधि , मीडिया बन्धु, डाक्टर, अभियोजन अधिकारी, आँगनवाडी कार्यकर्ता एंव स्कुली छात्र छात्राये रहे कार्यक्रम मे शामिल हुये जिनको नवीन कानुन की धाराओ के सबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई । महिला एंव बच्चो के कानुनी प्रावधानो के सबंध मे स्कुली छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया । लोक अभियोजन अधिकारी , डाक्टर एंव रिटायर्ड पुलिस अधिकारीयो द्वारा कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर नये कानुन के सबंध मे अपने विचार व्यक्त किये गये ।थाना राजगढ क्षैत्र मे कार्यक्रम के उपरान्त तीन नये कानुनो के प्रतिकात्मक रुप मे आगनवाडी कार्यकर्ताओ एंव क्षैत्र के गणमान्य महिलाओ द्वारा तीन पौधे लगाकर तीनो कानुनो के लागु होने के दिवस को यादगार बनाया गया ।थाना अमझेरा मे मीडिया बन्धु एंव स्कुली छात्र छात्राओ द्वारा बड चढकर नये कानुन से सबंधित प्रश्न पुछे गये । एंव स्कुली छात्र छात्रओ को थाना का भ्रमण करवाया गया जिसमे थाने से होने वाली विभिन्न प्रकार कि कार्यवाही के बारे मे सभी को बताया गया ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!