
तालाब की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग
लालगंज, प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र के कटैया नेवादा निवासी अक्षय कुमार सिंह पुत्र लल्लन सिंह ने पुलिस अधीक्षक को भेजे गये शिकायती पत्र में कहा है कि तालाब की सार्वजनिक भूमि पर दबंग किस्म के लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है। आरोप है कि पीड़ित ने कई बार तालाब की जमीन पर से अवैध अतिक्रमण खाली कराए जाने की मांग उठायी लेकिन मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नही हो सकी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक समेत मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर तालाब की जमीन पर से तत्काल अवैध अतिक्रमण हटवाये जाने की मांग की है।