

मुरादाबाद, यूपी (पंकज कुमार)। जिलाधिकारी मुरादाबाद मानवेंद्र सिंह द्वारा अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल आलमपुर चौहान एवं ईलर ब्लॉक डिलारी मुरादाबाद का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों को गौशाला में गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, दाना, नमक, चूना आदि व्यवस्थाऐं ठीक पाई गई।
निरीक्षण के दौरान गौवंश की संख्या के सापेक्ष गौपालक तैनात न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और 10—10 गौपालक तैनात करने के संबंधितों को निर्देश दिए। इस दौरान दोनों गौशाला में चाहर दीवारी का निर्माण कार्य शेष पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को शीघ्र चाहर दीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसी के साथ नोडल अधिकारी को गौशाला से सम्बद्ध ग्राम पंचायतों के प्रधानों के साथ बैठक कर गोवंश के लिए नि:शुल्क हरा चारा आदि उपलब्ध कराने के लिए कहा।