A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

पीएम ग्राम सड़क योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

पीएम ग्राम सड़क योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

टोड़ी फतेहपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत पाण्डवहा से बिजना तक सड़क निर्माण किया गया है। 16.70 किमी लंबी सड़क का निर्माण 1877.39 लाख रु की लागत से किया गया है। ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण का आरोप लगाकर जांच कराने की मांग की है। लोगों ने सड़क निर्माण होता देख राहत की सांस ली थी कि अब आवागमन में कोई असुविधा नहीं होगी किंतु उक्त सड़क बनने के महज कुछ दिनों के बाद ही उखड़ने लगी। करोड़ों की लागत से बनी सड़क में कार्यदायी संस्था द्वारा इस कदर अनियमितता बरती गई कि डामर का रंग फीका होने से पहले ही सड़क दम तोड़ने लगी है। डामरीकरण इतना पतला किया गया कि वह अभी से सड़क का साथ छोड़ने लगा है, जबकि 30 मिमी. कंक्रीट से लेपन कार्य स्वीकृत है। यही हाल नगर टोड़ी फतेहपुर व दुरवई ग्राम में डाली गई सीसी सड़क का है जो कई जगह उखड़ गई है, जिसे डले अभी कुछ दिन ही हुए थे। सभासद राजकुमार दुबे, विनोद पटेल, धर्मेन्द्र पाल, अभिषेक पिपरेया, छोटू समाधिया आदि द्वारा सड़क निर्माण पर सवाल खड़े करते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उपजिलाधिकारी टहरौली अबुल कलाम ने बताया कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संवाद

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!