
आठ बोगस फर्मों के खिलाफ भी होगी विधिक कार्रवाई
अलीगढ़ राज्यकर विभाग बोगस फर्मों को लेकर सख्त हो गया है । रैकेट के मास्टर माइंड तक पहुंचने की कवायद विभागीय अफसर कर रहे हैं । श्रीकृष्ण इंटरप्राइजेज फर्म के दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम होने के बाद आठ अन्य मामलों में विधिक कार्रवाई की तैयारी चल रही है । कई करोड़ रुपये की आईटीसी आठों फर्मों ने बिना रिटर्न फाइल किए ली है । जीएसटी में फर्जी नाम पते व दस्तावेज के आधार पर पंजीयन लेकर सरकार राजस्व क्षति पहुंचाने का काम किया जा रहा है । एसआईबी की जांच में इसका खुलासा हो है । अभी हाल ही में श्रीकृष्ण इंटरप्राइजेज नाम की फर्जी फर्म पकड़ी गई है , जिसमें दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा हुआ है । इसी तरह से राज्यकर विभाग एसआईबी की रेंज बी के डिप्टी कमिश्नर अखिलेश सिंह व असिस्टेंट कमिश्नर शिव कुमार सिंह ने कई जांच की है , जिसमें बोगस फर्में मिली हैं । एसआईबी की रेंज में करीब आठ बोगस फर्में हैं जिनका जवाब
दाखिल करने की नोटिस अवधि समाप्त हो है । ऐसे में अब उनके खिलाफ भी विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।