
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने जिले के चिकित्सकों के साथ की बैठक।
जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा ,,✍️✍️
वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली।।
में27 अप्रैल, 2024 को श्रीमती निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रूस्तमजी कॉफ्रेसिंग हाल में पुलिस एवं चिकित्सकों के मध्य पारस्परिक आपसी समन्वय बनाये रखने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में श्री ए.के जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सिंगरौली, श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली, श्री पी.एस. परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, एवं जिले के अन्य चिकित्सक अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
1. माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के प्रकरण क्रमांक MCRC नंबर 10517/2018 के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी चिकित्सकों को एमएलसी ( मेडिको लीगल रिपोर्ट ) टाइप कराकर संबंधित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी को देने हेतु अवगत कराया गया।
2. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल में बने आईसीयू रूम, लेबर रुम में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया गया जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा इस प्रकार की घटनायें संज्ञान में लाने पर संबंधित के विरूद्ध त्वरित विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया गया ।
3. सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जोड़ा जाएगा।
4. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा ट्रामा सेंटर अस्पताल में स्थाई पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक महोदय के सामने रखा गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जिला चिकित्सलय सह ट्रामा सेंटर, जिला सिगरौली में पुलिस चौकी खोले जाने हेतु पूर्व में प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय, भोपाल के माध्यम से शासन को भेजा गया है, जो विचाराधीन है। जिला चिकित्सालय में शीघ्र पुलिस चौकी स्वीकृत कराये जाने हेतु पुरजोर प्रयास किया जाएगा। तब तक स्थानीय स्तर पर जिला चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था बनाये जाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जाने हेतु आश्वासन दिया गया।