
भाजपा चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
सागर,
बीना। आज दिनांक 19 अप्रैल को बीना विधानसभा क्षेत्र के खिमलासा मंडल में नामांकन दाखिल किया गया। भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कि भाजपा सोसाइटी लता नागा वानखेड़े के समर्थन में खिमलासा, करमपुर, पथरिया जेगन, तेबारा, ताला ग्रामों में भव्य आश्रम से नामांकन किया गया। बीजेपी को वोट मैजिक एवं कमल रेशम की बात कही।