A2Z सभी खबर सभी जिले कीबदायूँ
एक स्कूल ऐसा भी जहां पढ़ाई की जगह बच्चों से घास चलवाई जाती है
सरकारी स्कूल टीचर पढ़ाई की जगह घास छिलवाता है

एक स्कूल ऐसा भी जहां पढ़ाई की जगह बच्चों से घास चलवाई जाती है
बदायूं
उझानी ब्लॉक के रौली ग्राम में एक कंपोजिट (संविलयन विद्यालय) मौजूद है यह ऐसे विद्यालय होते हैं जहां एक से लेकर आठ कक्षा तक बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है ऐसे ही एक स्कूल जो ग्राम रौली में स्थित है जिसके इंचार्ज भजनलाल हैं उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह छात्रों से घास छिलवाने का काम करवा रहे हैं
बच्चों का आरोप है कि उन्हें कसाई की तरह मारते हैं घास चिलवाते हैं विज्ञान का पेपर है और हमसे घास छिलवा रहे हैं और खुद मोबाइल चलाते रहते हैं यह वीडियो स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बनाई गई है जिसकी बहुत ज्यादा चर्चा चल रही है
बदायूं से सोहिल हम्ज़ा की रिपोर्ट