A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

गाजेबाजे के साथ अधिवक्ताओं ने चुनाव में किया नामांकन, चढ़ी चुनावी रंगत

अध्यक्ष पद के चार व उपाध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी का धूमधाम से हुआ नामांकन

लालगंज, प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद समेत पांच नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए। सुबह से ही तहसील परिसर में चुनावी रंगत का माहौल परवान चढ़ा दिखा। प्रत्याशियों को गाजेबाजे के साथ तहसील परिसर में समर्थकों सहित चुनाव समिति के कार्यालय पहुंचकर नामांकन करते देखा गया। चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में समिति के पदाधिकारियों ने नामांकन पत्रों को प्राप्त किया। अध्यक्ष पद पर गुरूवार को पूर्व महामंत्री संदीप सिंह, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, संतोष पाण्डेय तथा विनोद कुमार मिश्र ने समर्थकों के साथ चुनाव समिति कार्यालय में अपने नामांकन दाखिल किये। वहीं उपाध्यक्ष पद पर बालेन्दु कुमार त्रिपाठी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव समिति के महामंत्री देवी प्रसाद मिश्र ने दाखिल नामांकन पत्रों के साथ आये प्रस्तावकों व समर्थकों के शपथ पत्रों का सत्यापन कराया। नाम निर्देशन प्रक्रिया की देखरेख अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश के साथ राममोहन सिंह, राधारमण शुक्ल, वीरेन्द्र सिंह अगई, शिवाकान्त उपाध्याय, विकास मिश्र, बेनी लाल शुक्ल, रामलगन यादव, लाल राजेन्द्र सिंह व एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने किया। चुनाव समिति के प्रवक्ता विकास मिश्र ने बताया कि गुरूवार को अध्यक्ष पद पर नामांकन करने को लेकर सुबह पूर्व अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने चुनाव समिति के सदस्य पद से त्यागपत्र सौंपा। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व एल्डर कमेटी व चुनाव समिति द्वारा संतोष का त्याग पत्र स्वीकार कर लिया गया। इधर गुरूवार को अध्यक्ष पद के लिए घनश्याम मिश्र, संतोष, राजेन्द्र चन्द्र तिवारी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए विभाकरनाथ शुक्ल तथा महामंत्री पद के लिए अरविन्द पाण्डेय व हरिश्चन्द्र पाण्डेय व संजीव कुमार तिवारी एवं महेश पटेल तथा उपाध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार तिवारी एवं सदस्य पद पर मो0 असलम ने नामांकन पत्र खरीदा। गुरूवार को अधिवक्ताओं के चुनाव को लेकर तहसील परिसर में दिन भर गहमागहमी का माहौल बना दिखा। आज शुक्रवार को भी पूर्वान्ह ग्यारह बजे से अपरान्ह दो बजे तक प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी रखी जाएगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!