
झारसुगुडा के सुनारी मुंडा चौक पर आयोजित डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह में झारसुगुडा के बीजू जनता दल विधायक दीपाली दास ने शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं रवि सिंह, तापस चौधरी, संदीप अवस्थी नेता गन मौजूद रहे एवं भाजपा के विधायक प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी ने देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना में बाबा साहब अंबेडकर की भूमिका सराहना की अन्य में सतीश यादव, ललित मगर, सोनू थीरानी, मनोज कलेत, कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए