A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

बदबूदार गंदा पानी, रघुवीर पुरी के लोग हैं परेशान

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

बदबूदार गंदा पानी, रघुवीर पुरी के लोग हैं परेशान

अलीगढ़ थाना बन्ना देवी क्षेत्र के रघुवीरपुरी में हो रही है बदबू दार गंदे पानी की महीनों से सप्लाई , क्षेत्रीय लोगों द्वारा जल निगम में शिकायत करने के बाद भी अधिकारी और कर्मचारी नहीं दे रहे हैं कोई ध्यान , नवरात्र के दौरान पानी की सप्लाई है इतनी गंदी कि पानी पीना तो दूर लोग हाथ धोने से भी कर रहे हैं परहेज , समस्या का समाधान नहीं होने और गंदा पानी की सप्लाई लगातार जारी रहने से क्षेत्रीय लोगों में पनपा आक्रोस और आज लोगों ने एकत्रित होकर आक्रोश जताकर किया प्रदर्शन थाना बन्ना देवी क्षेत्र के मोहल्ला रघुवीर पुरी स्थित अर्चना गेस्ट हाउस वाली गली पिछले तीन माह से बदबूदार और गंदे पानी की सप्लाई हो रही है । इस संबंध में क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम और जल निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की है लेकिन क्षेत्रीय लोगों की समस्या पर दोनों में से किसी विभाग के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया है । क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पिछले 8 दिन से इतने गंदे पानी की सप्लाई आ रही है कि पीना तो दूर उससे लोग हाथ भी नहीं धो सकते हैं । नगर निगम और जल निगम द्वारा क्षेत्रीय लोगों की समस्या नहीं सुने जाने पर आज क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पनप किया और क्षेत्रीय लोगों ने मोहल्ले में एकत्रित होकर प्रदर्शन कर समस्या समाधान करने की मांग की है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!