Tehri News
Tehri News: बाैंसाडी और लंबगांव में गुलदार की दहशत लंबगांव

Tehri News: बाैंसाडी और लंबगांव में गुलदार की दहशत लंबगांव (टिहरी)। प्रतापनगर ब्लॉक ग्राम पंचायत बाैंसाडी और लंबगांव नगर क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। बीती रात आठ बजे के लगभग गुलदार बौंसाडी गांव में आ धमका। गांव के बीच में गुलदार देखकर लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद गुलदार भाग निकला।त्रैपन सिंह रावत ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से शाम के वक्त गुलदार गांव के आसपास रास्तों में दिखाई दे रहा था, लेकिन बीती रात को गुलदार के गांव में आने के बाद लोगों में दहशत बढ़ गई है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है। रेंजर हर्षराम उनियाल ने बताया कि गुलदार के गांव में घुसने की सूचना मिलने पर वहां टीम को गश्त करने के लिए भेज दिया गया था। यदि दोबारा गुलदार दिखाई पड़ता है, तो पिंजरा भी लगाया जाएगा। संवाद