A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024उत्तराखंड

बॉबी पंवार टिहरी लोक सभा

बॉबी पंवार टिहरी लोक सभा

Election 2024:टिहरी सीट पर नामांकन के दौरान बॉबी पंवार ने दिखाई पावर,जानिए क्यों और किस आंदोलन से चर्चा में आए टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय बॉबी पंवार ने नामांकन कराया है। बॉबी पंवार के नामांकन में युवाओं से लेकर महिलाओं की हुजूम उमड़ पड़ा। बॉबी के टिहरी सीट से चुनाव में उतरने के बाद ​मुकाबला दिलचस्प हो गया है। भाजपा ने यहां राजशाही परिवार से माला राज्य लक्ष्मी शाह को ​उतारा है। जबकि कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला पर दांव खेला है। बॉबी पंवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने भी समर्थन दिया है। बॉबी पंवार उत्तराखंड में पेपर लीक आंदोलन की वजह से सुर्खियों में आए। कौन हैं बॉबी पंवार

बॉबी पंवार बेरोजगार संघ के अध्यक्ष हैं। जो कि टिहरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पंवार ने ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में धांधली का खुलासा किया था। उन्होंने पेपर लीक मामले में सीएम धामी से मुलाकात कर जांच की मांग उठाई थी। जिसके बाद सीएम धामी के निर्देश पर एसटीएफ ने पूरे मामले की जांच की और मामले का खुलासा होता रहा।जब हुआ सड़कों पर बवाल बॉबी पंवार लगातार युवाओं के मुद्दे पर जनता और यूथ के साथ खड़े रहते हैं। पिछले साल भी बॉबी पंवार के नेतृत्व में गांधी पार्क पर हजारों की संख्या युवक-युवतियों ने धरना दिया था। जिसके बाद पथराव और लाठीचार्ज की घटना होने के बाद बॉबी पंवार की गिरफ्तारी हुई थी। जिसको लेकर काफी वबाल हुआ और बाद में जमानत हुई।जब हुआ सड़कों पर बवाल युवाओं में भी जबरदस्त उत्साह आज बॉबी पंवार ने बतौर निर्दलीय नामांकन कराया। नामांकन से पहले बॉबी पवार ने हजारों की तादाद में युवाओं और महिलाओं के साथ परेड ग्राउंड से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। इस दौरान महिलाएं अपनी परंपरागत परिधान में पहुंची और नृत्य के साथ जोश दिखाया। युवाओं में भी इस दौरान जबरदस्त उत्साह दिखा।

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!