सिद्धार्थनगर 

भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करते दो चीनी नागरिकों को पुलिस व एस.एस.बी द्वारा किया गया गिरफ्तार

दो अदद चीनी पासपोर्ट, एक अदद नेपाल का बीजा, एक अदद नेपाल का टूरिस्ट बीजा, एक अदद मोबाइल आईफोन एप्पल कम्पनी व अन्य वस्तु हुई बरामद

सिद्धार्थनगर. थानाध्यक्ष मोहाना मय टीम व SSB टीम के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान बभनी तिराहे से दो नफर चीनी नागरिक (एक महिला व एक पुरुष) को भारत में अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करते समय गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 53/2024 धारा 14(A) विदेशी अधिनियम 1946 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में ZHOU PULIN S/O ZHOU YANMIN ADRESS- SICHUAN, CHENGDU QING YANG, QU, ZIN, XIUMINJU एवं YUAN, YUHAN D/O YOAN, YONG, ADRESS- CHONGGING YUBEI, LONGXI, STREET, HUAYI, ROAD , HUANGJINBAW APARTMENT BI-Z-Z है। बरामदगी में दो अदद चीनी पासपोर्ट, एक अदद नेपाल का बीजा, एक अदद नेपाल का टूरिस्ट बीजा, एक अदद मोबाइल आईफोन एप्पल कम्पनी, एक अदद मोबाइल HONOR कम्पनी, दो अदद नेपाल का सिम, दो अदद चाइना का सिम, दो छोटे-छोटे बैग मे भिन्न-भिन्न प्रकार के कुल 09 अदद कार्ड मिले। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी, उ0नि0 बृजेश सिंह चौकी प्रभारी ककरहवा, हे0का0 संतोष पाण्डेय, का0 अभय यादव, थाना मोहाना, का0 संजय यादव, म0का0 ज्योति यादव, SI GD जोगिन्दर नाथ सरकार, का0 GD कदम गजानन्द भाष्कर का0 GD अजय कुमार B66 वाहिनीं D कम्पनी SSB, ककरहवा रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!