A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
आंबेडकर जयंती आज, आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

डुमरियागंज। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी। रविवार को डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम डॉ. आंबेडकर के अनुयायियों की ओर से आयोजित किया जाएगा।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भड़रिया, कादिराबाद, महुआ खुर्द, सेमरी, परसपुरए महुआरा, बयारा, केवटली, गौहनिया, बेंवा, खरगौला, भटगवां, सेखुईयां, गौराही बुजुर्ग, हल्लौर आदि दर्जनों स्थानों पर बौद्ध अनुयायियों की तरफ से जुलूस निकाला जाएगा। यह जानकारी शनिवार को भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश महासचिव रामबक्स गौतम ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जुलूस रविवार को दिन में 11 बजे सभी गांवों से निकलेगी।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भड़रिया, कादिराबाद, महुआ खुर्द, सेमरी, परसपुरए महुआरा, बयारा, केवटली, गौहनिया, बेंवा, खरगौला, भटगवां, सेखुईयां, गौराही बुजुर्ग, हल्लौर आदि दर्जनों स्थानों पर बौद्ध अनुयायियों की तरफ से जुलूस निकाला जाएगा। यह जानकारी शनिवार को भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश महासचिव रामबक्स गौतम ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जुलूस रविवार को दिन में 11 बजे सभी गांवों से निकलेगी।