
रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
दिनांक:29/02/24
जिला:मैनपुरी
स्थान:मैनपुरी
*लघु आपराधिक मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन होगा*
*मैनपुरी* 29 फरवरी, 2024- सिविल जज (सी.डि.), प्र. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित सिंह ने बताया कि दि. 09 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व दि. 05, 06 तथा 07 मार्च को लघु आपराधिक मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन होगा। जिसमें लम्बित वादों के अधिकाधिक हेतु प्री-ट्रायल की बैठक दि. 01, 02 व 04 मार्च को आयोजित की जायेगी।