
बाराबंकी। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी बाराबंकी श्री सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित नवीन मण्डी स्थल (निर्वाचन डिस्पैच सेण्टर) का भ्रमण किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अधिकारी/कर्मचारीगण को पुलिस व्यवस्थापन, परिवहन व्यवस्था, रूट मैपिंग व निर्बाध यातायात के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।