
औरैया की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिलक नगर में एक बुजुर्ग ने बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिलक नगर निवासी राकेश कुमार पोरवाल (74 वर्ष) पुत्र जगत नारायण ने शुक्रवार को किसी समय अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब काफी देर तक उनका कमरा नहीं खुला तो परिजनों को चिंता हुई, तो उन्होंने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो उसमें राकेश कुमार फंदे पर लटकता हुआ मिला। इस पर परिजनों ने किसी प्रकार से दरवाजा खोलकर शव को नीचे उतारा। वहीं मामले की जानकरी किसी के द्वारा कोतवाली पुलिस को दे दी गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। तभी परिजनों द्वारा कोई भी कार्रवाई किए जाने से इंकार कर दिया। मोहल्ले के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी की भी पहले मौत हो चुकी है और उसके कोई संतान नहीं थी। काफी समय से वह बीमार भी चल रहे थे। शायद इसी से परेशान होकर उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी है।