
http://(मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। मुस्लिम अमन इंसाफ समिति नोहर के अध्यक्ष दादा नवाबदीन आज शाम हज यात्रा के लिए नोहर से रवाना होंगे। दादा नवाबदीन के पुत्र मोहम्मद रुस्तम ने वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज के साथ के साथ विशेष वार्ता में बताया कि नोहर से कुल 12 हज यात्रियों का जत्था आज नोहर से रवाना होकर जयपुर पहुंचेगा और 26 मई 2024 को जयपुर से हाजियों का जत्था मक्का मदीना के लिए रवाना होगा। मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि हज यात्रा 46 दिन की होगी और हाजी मक्का मदीना में 46 दिन वहा पर अल्लाह की इबादत करेंगे साथ ही कहा कि हाजी शुभचिंतकों,बधाई देने वालों व देश के लिए अमन चैन की दुआ करेंगे। मोहम्मद रुस्तम ने कहा कि मेरे पिता जी और अम्मी दोनो यह यात्रा पर जा रहे है और वो इबादत के दौरान देश में अमन चैन की दुआएं करेंगे साथ ही मोहम्मद रुस्तम ने सभी हाजियों से अपील की कि इबादत के दौरान वो देश के अमन चैन के लिए दुआ करे और ऐसी दुआ भी करे कि हमारा देश शक्तिशाली बने,हमारा देश दुनियां का एक नंबर देश बने।