
राठ: हमीरपुर मार्ग स्थित जखेड़ी गांव से एक किमी दूर पर हार्वेस्टर की टक्कर से सड़क किनारे खड़े किसान पुत्र मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत पर स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाली के जखेड़ी गांव निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उसके भाई बृजगोपाल राजपूत के पास करीब आठ बीघा जमीन है। खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब चार बजे उसका भतीजा 26 वर्षीय पुष्पेन्द्र खेत में चल रही कटाई कराने के लिए बाइक से खेत जा रहा था। तभी गांव से एक किमी दूर भागवली के खेत के पास किसी कारण रुक गया। बताया कि वह बाइक सहित सड़क किनारे खड़े था। तभी वहां से गुजर रही हार्वेस्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया कि उसका भतीजा भी पिता के साथ खेती में हाथ बंटाता था। मृतक अपने पीछे दो पुत्र चार वर्षीय रितिक और एक वर्षीय मासूम को छोड़ गया है। पति की मौत पर पत्नी सुदामा का रो रोकर बुरा हाल है। इस संबंध कोतवाल उमेश सिंह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।