
पाली रजापुर बैंक से 18000 रुपए रिश्वत लेते दो कर्मचारी गिरफ्तार
अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त पाली रजापुर शाखा संचालित है।
आरोप है कि शिकायतकर्ता के किसान क्रेडिट ॠण खाते की बकाया राशि का निस्तारण करने के लिए₹20000 रिश्वत मांगी गई थी। जो की 18000 रुपए पर तय हुई। सीबीआई ने जाल बिछाकर रिश्वत राशि लेते समय फील्ड ऑफिसर व दैनिक भोगी कर्मचारि को गिरफ्तार कर लिया। शाम को सीबीआई टीम पहुंची और रात ढाई बजे तक रुकी। किसान के अनुसार वह काफी समय से परेशान था बैंक से लेकर बैंक मुख्यालय तक शिकायत की गई मगर बैंक अधिकारी यह कहते रहे की पुराने अधिकारी गलती से बकाया राशि की गलत गणना कर गए। मगर कोई भी अधिकारी निस्तारण नहीं कर रहा था।
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को विशेष न्यायाधीश सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद की अदालत में पेश किया जाएगा।