
*चित्रकूट के विकास में सीएम ने की प्रमुख घोषणाएं -*
चित्रकूट के समन्वित विकास और उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत क्षेत्र में समन्वय स्थापित कर चित्रकूट के समग्र विकास के लिए चित्रकूट विकास प्राधिकरण बनाया जायेगा।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का कार्यालय चित्र कूट में पृथक से स्थापित किया जाएगा।
3गुप्त गोदावरी से टूरिस्ट बंगला तक फोरलेन मार्ग बनाया जायेगा।
कामदगिरी परिक्रमा पथ,गुप्त गोदावरी,सती अनुसुइया,भरतघाट जैसे महत्वपूर्ण स्थल से अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटाया जायेगा।
देवस्थानो के समुचित विकास और श्रृद्धालुओं की सुविधा विस्तार के लिए मंत्रिमंडलीय समिति बनाई जाएगी।