
कोटा की बेटी पार्श्व गायिका रेखा राव के गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय है, हाल ही में रेखा के चार गीत रिलीज हुए हैं, इन गीतों में पीली लुगड़ी का पल्ला प मांडवा डी दादर मोर…. जो बन्ना सा में ना बोलू…. टच को मोबाइल दिलवा दे तो.. व.. छोरी डट जा.. जीत काफी पसंद किया जा रहे हैं, राव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पीली लुगड़ी गीत के दृश्यंकन में हरियाणा के कुलदीप कौशिक के साथ दीपिका खांडल है, टच को मोबाइल में प्रिया गुप्ता ने अभिनय किया है, रेखा रावण ने बताया कि इन गीतों को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है इन गीतों के माध्यम से युवाओं को भी मौका दिया जा रहा है जो अपनी प्रतिभा दिखा सके, रेखा व राहुल ने विभिन्न भाषाओं में गीत गए हैं, रेखा ने 1989 में पहली बार पिता के साथ पश्वगायन की शुरुआत की थी, राहुल ने कई भाषाओं में टी सीरीज के लिए 2000 से अधिक गाने गए हैं, पीली लुगड़ी गीत के लेखक रामनारायण मीणा हलधर बताते हैं कि गीतों में राजस्थानी संस्कृति को दर्शाती है इसी वजह से लोगों को पसंद आ रहे हैं इस मौके पर एल्बम के पोस्टर का विमोचन किया l