A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेजोधपुर राजस्थान

MDM अस्पताल मेडिकल स्स्टाफ ने चलाई वृक्षारोपण की मुहिम

MDM अस्पताल मेडिकल स्स्टाफ ने चलाई वृक्षारोपण की मुहिम

आज दिनांक 05 जून को MDM अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के द्वारा पूरे मानसून में वृक्षारोपण की मुहिम MDM अस्पताल से शुरु हुई। इस झुलसा देने वाली गर्मी से बचने का वृक्षारोपण ही उपाय है ।

नर्सिंग अधिकारी देवराज चौहान ने बताया कि यह जीवनदानी वृक्षरोपण की मुहिम अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी भवानी शंकर नायक की प्रेरणा से प्रेरित होकर लगातार पूरे मानसून सत्र में चलेगी। इस जीवनदायी मुहिम की शुरुआत आज समाजसेवी नर्सिंग अधिकारी भवानी शंकर नायक के जन्मदिवस पर शुरु हुई।

जन्मदिवस पर आयोजित वृक्षरोपण कर्यक्रम में पीपल, बादाम, चीकू, बरगद, नीम आदि के छायादार 21 पेड़ MDM अस्पताल परिसर में लगाए गए। कार्यत्रम के मुख्य अतिषि श्रीमान केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि एडवोकेट अशोक पटेल ने की अध्यक्षता डॉ नवीन किशोरिया साब mdm अस्पताल अधीक्षक ने की !विशिष्ट अतिथि नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती कंचन रावल, समाजसेवी प्रमोद धनदिया डॉ विकास राजपुरोहित,चेतन गेहलोत,करण सिंह राठौड रहे!रेडिओग्राफर प्रदीप गौतम ने बताया कि

भवानी शंकर नर्सिग अधिकरी की केबिनेट मंत्री प्रतिनिधी अशोक पटेल ने • जन्मदिनम की बधाई स्वरुप साफा पहनाकर जोधपुर की जनता को संदेश देते हुए कहा की वृक्षारोपण की जो मुहिम भवानी शंकर नायक और उनके मित्रों ने चलाई उनकी शब्दों में तारीफ़ नहीं की जा सकती ! पेड-पौधो का महत्व हमने समझा है, पेड़-जीवन का आधार है !हमें हर अवसर पर वृक्षारोपण करने चाहिए !श्री अशोक पटेल ने कहा की अस्पताल कि इस मुहिम को लगतार बनाये रखे।

Related Articles

MDM अधीक्षक डॉक्टर नवीन किशोरिया ने कहा कि हमें बिल्डिंगो के जाल से हटकर पेड़ पोधो का हरा भरा जाल चारो और बनाना होगा साल है !सभी कर्मचारियों से अपील की कि अधिक से अधिक वृक्षारीपन करे जिससे मरीज व जनता को फायदा मिले।

कार्यक्रम का संचालन सुनिल तलनिया ने किया !जन्मदिवस कार्यक्रम मैं रविन्द्र गुप्ता,जितेन्द्र राठौड़,जियाराम बारूपाल गोपाल व्यास ,रमेश जांगिड, जय शर्मा आकाश पंचारिया,गणेश आचार्य,गुलाब खान, महेस नायक मनोज देया,कपिल बलाई,मुकेश चौधरी,सितल, किशन माथुर विरेन्द्र, अनिता मेघवाल,बलदेव, किरण चौधरी लीना चौहान , जोराराम मीणा, अमोलक मेघवाल, हमीर कडेला,माधुराम मेघवाल, श्रवण भाटी ,नरपत मेघवाल, अजय जोशी,मोनिका, मनोहर चितारा आदि उपस्थित रहे !

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!