
मनीष मिश्रा वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल
अलवर (राज) जिले में हाल ही में सम्पन हुई नागरिक सुरक्षा विभाग में अवैतनिक स्वयं सेवको की भर्ती शुरुआत से ही चर्चा का विषय बनी हुई है भर्ती प्रक्रिया के प्रारंभ से ही अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं अभ्यर्थियों का कहना है भर्ती प्रक्रिया मापदंड के अनुसार नहीं हुई है विभाग ने अभी तक चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी जारी नहीं की है चयन सूची जारी होने से पहले ही विभाग द्वारा कुछ अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए बुला लिया गया है जबकि कुछ अभ्यर्थियों का कहना है भर्ती मापदण्दो के अनुसार उनका चयन होने पर भी विभाग द्वारा उनका प्रशिक्षण के लिए नहीं बुलाया गया मंगलवार सुबह भर्ती प्रक्रिया में चयनित हुई महिला अभ्यर्थी को विभाग द्वारा प्रशिक्षण के लिए नहीं बुलाए जाने पर महिला अभ्यर्थी ज्योति शर्मा नें मिनी सचिवालय पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम को पूरे मामले से अवगत कराया।