
घटना भभुआ कैमुर थाना क्षेत्र के भेडहरिया गांव में बुधवार की बिती रात अज्ञात अपराधियों ने मुर्गि फार्म पर सोरहे ब्यक्ति कि धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया इस निर्मम हत्या से पुरे गांव में और आस पास के गांव में दहसत फैलगयी है मिर्तक ब्यक्ति फुलचंद सिंह का पुत्र 29वर्षिय अजय सिंह बताया जाता है अभी तक हत्या का खुलासा नही होपाया है घटना की सुचना मिलते ही फौरन स्थानिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची साथ ही उचित छानबीन कि हत्या को लेकर पुलिस काफी गम्भीर है लोगों की भीड़ और परिजनो का बिरोध को शांत करने के लिए खोजी कुत्ता से छानबीन शुरू कर दिया है