कानपुर लोकसभा 43 भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश अवस्थी के नामांकन जुलूस को डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने संबोधित किया
कानपुर नगर। कानपुर लोकसभा क्षेत्र 43 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश अवस्थी के नामांकन जुलूस को संबोधित करने मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या पहुंचे।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर सहित प्रदेश की हर सीट पर भाजपा का माहौल है। जनता को मोदी जी की गारंटी पर पूरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनता की जनहित कार्य योजनाओं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया है। पूरे देश में मोदी की आंधी चल रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार सुविधा, सुरक्षा, अवसर, सम्मान के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी से दोनों हाथ उठाकर मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा दिलाते हुए सबसे ज्यादा वोट लाने का वचन दिलाया। उन्होंने कहा कि सपा की साइकिल तो कानपुर में पहले ही पंक्चर हो चुकी है। इसलिए कानपुर में सपा का प्रत्याशी नहीं है और जहां तक कांग्रेस के हाथ के पंजे की बात है उसे अजय कपूर भाजपा में शामिल कर तोड़ चुके हैं।
नामांकन जुलूस से पहले आयोजित जनसभा में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुक्त भारत और सपा, बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश का संकल्प दिलाया।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भीषण गर्मी में इस नामांकन जुलूस में आये हुये जनता का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि इस गर्मी में आप सभी की उपस्थिति बता रही है कि अबकी बार 400 पार। उन्होंने कहा कि रमेश अवस्थी रिकार्ड वोटों से जीतेंगे।
*बाबा आनंदेश्वर के दर्शन करने के बाद नामांकन में शामिल हुये रमेश अवस्थी*
कानपुर लोकसभा 43 क्षेत्र के प्रत्याशी रमेश अवस्थी परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर धाम में शिवलिंग के दर्शन पूजन और जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह अपने नामांकन में शामिल हुये। उन्होंने कहा कि वह कानपुर को भारत के टॉप 5 शहरों में लेकर आएंगे।
नामांकन के दौरान प्रत्याशी रमेश अवस्थी के साथ विधायक महेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, एमएलसी सलिल विश्नोई और अधिवक्ता अश्वनी त्रिपाठी रहे। रमेश अवस्थी ने दो सेट दाखिल किये। एक सेट में महेश त्रिवेदी प्रस्तावक रहे जबकि दूसरे सेट में सलिल विश्नोई प्रस्तावक रहे।
रमेश अवस्थी के नामकंन जुलूस के दौरान कार्यकताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लोग नारा लगाते दिखे गली-गली, बस्ती-बस्ती रमेश अवस्थी-रमेश अवस्थी। सभी रमेश अवस्थी को वोट देने की अपील कर रहे थे।
*ये लोग रहे मौजूद*
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद सत्यदेव पचौरी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, शिवराम सिंह, विधायक महेश त्रिवेदी, अभिजीत सिंह सांगा, सुरेंद्र मैथानी, मानवेन्द्र सिंह, अरुण पाठक, मेयर प्रमिला पांडे, पूर्व मेयर जगतवीर सिंह द्रोण, अजय कपूर, रघुनंदन सिंह भदौरिया, अकबरपुर भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले, पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल रानी वरुण, भाजपा कानपुर बुंदेलखंड संयोजक विनोद गुप्ता आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।