मेराल प्रखंड के में शुक्रवार को सेवानिवृत होने पर अंचल निरीक्षक कपिल देव मांझी का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया विदाई समारोह
मेराल प्रखंड के में शुक्रवार को सेवानिवृत होने पर अंचल निरीक्षक कपिल देव मांझी का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया विदाई समारो में सेवानिवृत्त कपिल देव मांझी को फूल माला बुके के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मेराल से ..
मेराल प्रखंड के में शुक्रवार को सेवानिवृत होने पर अंचल निरीक्ष कपिल देव मांझी का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया विदाई समारो में सेवानिवृत्त कपिल देव मांझी को फूल माला बुके के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गय इस अवसर पर सीओ यशवंत नायक ने कहा कि इनके साथ बिताए गए 4 माह के कार्यकाल इनके बारे में जैसा सुनते थे उससे कहीं अधिक इनका कार्यकाल सराहनीय रहा जिसकी प्रशंसा नहीं की जा सकती है सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है जो योगदान दिया है उसको सेवानिवृत्ति होना निश्चित है लेकिन सीआई कपिल देव मांझी आम जनता के साथ हम सभी के दिल में हमेशा रहेंगे और उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित अच्छे जानकार थे जरूरत पड़ने पर इनका मार्गदर्शन लेते रहेंगे सभी अंचल परिवार उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हैं इसके साथ ही विदाई समारोह में बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद मुखिया संघ अध्यक्ष रामसागर महतो वीरेंद्र नाथ तिवारी अजीज अंसारी प्रधान सहायक मुरारी मिश्रा प्रखंड नाजिर सुनील कुमार सहायक रिजवान अख्तर अंचल उप निरीक्षक रमेश पांडे जॉनसन गिध्दी मुकेश किसको आदि ने भी विदाई के अवसर पर सीआई कपिल देव मांझी के कार्यकाल के संबंध में लोगों ने काफी सराहना किया सभी लोगों ने उनके सुखमय जीवन की कामना किया इस अवसर पर अंचल नाजिर रवि कुमार सहायक कुणाल कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर आलम अंसारी अशोक प्रजापति कामिल लकड़ा अशरफ अंसारी मुखिया प्रतिनिधि मुन्नाराम राजेंद्र चौधरी आवास कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार बीडीसी प्रतिनिधि खुर्शीद अंसारी रंजीत कुमार चौबे बाजूदीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन प्रभारी सीआई बिंदेश्वरी पासवान ने किया।