
बलौदाबाजार नयापारा आजाद चौक निवासी नवविवाहिता ने पति के कथित अवैध संबंध का विरोध करने पर उसके द्वारा मारपीट व दहेज के लिए प्रताड़ित करने आरोप लगाते हुए पति पर सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया उसकी शादी नगर भवन में गुंगेरी नवागांव जिला राजनांदगांव निवासी भुवन सिंह ठाकुर से 8 जुलाई 2022 में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद पता चला कि पति का अन्य महिला से संबंध है। इसका विरोध करने पर पति प्रताड़ित और दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने लगा। प्रीति ने कहा शादी के एक महीने बाद से ही भुवन सिंह ठाकुर इस विवाह में किए इंतजामों और सेवा सत्कार से खुश नहीं दिखे और ताना दिया जाने लगा। गाड़ी खरीदने पैसों मांगे।