नगर परिषद ने 100 जगहों से उतारे होर्डिंग, बैनर व फ्लैक्स बिना अनुमति के नहीं लगा सकते होर्डिंग्स, डीएमसी के आदेशानुसार दो दिन चलेगा अभियान: ईओ

नगर परिषद ने 100 जगहों से उतारे होर्डिंग, बैनर व फ्लैक्स
बिना अनुमति के नहीं लगा सकते होर्डिंग्स, डीएमसी के आदेशानुसार दो दिन चलेगा अभियान: ई
मुकेश कुमार।
कुरुक्षेत्र 28 फरवरी
नगर परिषद थानेसर के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने कहा कि जिला नगर आयुक्त के आदेशानुसार दो दिन का स्पेशल अभियान चलाकर शहर की सडक़ों पर से 80 से 100 अवैध होर्डिग्स, बैनर व फलैक्स उतारे गए हैं। स्पेशल अभियान के तहत बुधवार को करीब 80 से 100 फलैक्स, बैनर व होर्डिंग्स उतारे गए हैं।
उन्होंने बताया कि बुधवार को पुराना बस स्टैंड से अंबेडकर चौक पैनोरमा बिरला मंदिर व यूनिवर्सिटी के थर्ड ग्रेड तक अवैध रुप से लगाए गए होर्डिंग्स टीम के द्वारा उतारे गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला नगर आयुक्त डा.वैशाली शर्मा के आदेशानुसार मंगलवार व बुधवार को अभियान चलाया जा रहा है यदि जरूरत पड़ी तो इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने होर्डिंग्स लगाने वाले लोगों से कहा कि वे नगर परिषद द्वारा अनुमति लेकर ही तय की गई साइटों पर अपना विज्ञापन लगवाएं। इससे जहां लोगों को भी सुविधा भी नहीं होगी और सरकार द्वारा तय किए गए आदेशों की भी पालना होगी। नगर परिषद थानेसर द्वारा दो दिवसीय 27 व 28 फरवरी को स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। जिस किसी ने भी सार्वजनिक स्थल, फ्लाईओवर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्ट्रीट लाइटों, तिरंगा लाइटों व निजी संपत्ति पर भी बिना नगर परिषद कार्यालय की अनुमति के बिना फ्लेक्स लगाए गए हैं उन्हें तुरंत उतार ले नहीं तो नगर परिषद द्वारा उतारा जाएगा।