A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेहरिद्वार

वेब सीरिज देख दिया लूट को अंजाम

  1. अमजद अली (राणा) हरिद्वार
    वेब सीरीज देख दिया लूट की घटना को अंजाम, दून पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर किये मंसूबे नाकाम,बिहार के शातिर आये दून पुलिस की गिरफ्त में,स्ट्रीट क्राइम की घटना का दून पुलिस ने 12 घण्टे में किया खुलासा,घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 01 विधि विवादित किशोर को लिया संरक्षण में,अभियुक्तों द्वारा रायपुर क्षेत्र में तमंचे की नोक पर दिया था लूट की घटना को अंजाम ,अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस, लूट की धनराशि, मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल की बरामद।वेब सीरिज देखकर आया था लूट का आइडिया।

    थाना रायपुर

    घटना का विवरण:-

    दिनांक 22-02-2024 को वादी श्री कुलदीप सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम हेतलपुर सरसावा, सहारनपुर, उ0प्र0 हाल पता मन्दाकिनी विहार, सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर तहरीर दी कि रायपुर क्षेत्रान्तर्गत ओम धर्मकांटा किसान डेयरी सहस्त्र धारा रोड के पास मोटर साइकिल सवार 2 युवकों द्वारा उन्हें तमंचा दिखाकर उनका फोन तथा 05 हजार रूपये लूट लिये। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में तत्काल अंतर्गत धारा 392 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।

    Related Articles

    घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण हेतु थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके क्रम थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा स्वयं के नेतृत्व में 02 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।

    पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही –

    गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों व अन्य स्थानों पर लगे लगभग 40 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा पूर्व में लूट के घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त गणों का सत्यापन कर उनके अध्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 23-02-2024 को सहस्त्रधारा रोड मुख्य मार्ग से पालीटैक्निक की ओर जाने वाले रास्ते से घटना में शामिल 01 अभियुक्त को मौके गिरफ्तार करते हुए दूसरे विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया। मौके से अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त तंमचा 12 बोर, एक कारतूस 12 बोर, लूटी गयी धनराशि तथा एक विवो कम्पनी का मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गई।

    पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दोनों नशे के आदी है तथा अपनी नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। मोबाइल पर वेब सीरिज देखकर उनके मन में घटना को करने का आइडिया आया था । बरामद तमंचे के सम्बन्ध में अभियुक्तों से अन्य जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। दोनों को अलग-अलग मा0 न्यायालय व मा0 किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

    नाम पता अभियुक्त:-

    1- विक्रम सिंह पुत्र नागेन्द्र निवासी थाना झाले जिला दरभंगा विहार हाल पता राजीव नगर कण्डोली रायपुर दे0दून, उम्र 19 वर्ष
    2-एक विधि विवादित किशोर

    बरामदगी का विवरण:-

    1- 5000/-रूपये (घटना में लूटी गयी धनराशि)
    2- एक मोबाइल फोन (घटना में लूटा गयाा)
    3- एक देसी तमंचा 12 बोर
    4- एक अद्द जिन्दा कारतूस 12 बोर
    5- एक मोटर साईकिल यू0के0-07-एफआर-1622 (स्प्लेण्डर)

    पुलिस टीम :-

    1- उ0नि0 कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
    2- वरि0उ0नि0 गुमान सिंह
    3- उ0नि0 मनोज भट्ट
    4- हे0का0 दीप प्रकाश
    5- का0 सौरभ वालिया
    6- कानि0 मनोज कुमार
    7- कानि0 हिमांशु कुमार
    8- कानि0 विनोद कुमार

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!