A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

जैसलमेर 23 फरवरी। मरू महोत्सव के अवसर पर डेडानसर मैदान में शुक्रवार को सांय सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा मनोहर सिंह खिंची के नेतृत्व में ‘‘

मरू महोत्सव-2024
*कैमल टेटू शो रहा आकर्षण का केन्द्र
दर्शकों को खूब भाया सीमा सुरक्षा बल का कैमल टेटू शो

संवाददाता : कोजराज परिहार /जैसलमेर ।

जैसलमेर 23 फरवरी। मरू महोत्सव के अवसर पर डेडानसर मैदान में शुक्रवार को सांय सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा मनोहर सिंह खिंची के नेतृत्व में ‘‘कैमल टेटू शो‘‘ का बेहतरीन एवं शानदार प्रस्तुति दी गई। इसमें रेगिस्तान के जहाज द्वारा खिंची के नेतृत्व में मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल नोर्थ योगेन्द्रसिंह राठौड़ को सलामी दी गई।
कैमल टेटू शो में सीमा सुरक्षा बल के सजे-धजे बांके जवानों ने ऊँटों पर विश्व के आठवे अजूबे माउण्टेन बैड़ की राजस्थानी गीतों की मधुर स्वर लहरियों पर विभिन्न प्रकार के करतब प्रस्तुत किए गए, जिसको देखकर सभी दर्शक अचम्भित से रह गए। इस शो में चार-चार ऊँटों की क्रॉसिंग, 12-12 ऊँटों की क्रॉसिंग के साथ ही लहरिया फोर्मेशन, पीपल के पते का फोर्मेशन, जलेबी फोर्मेशन की शानदार प्रस्तुति दी एवं दर्शकों की वाहवाही लूटी।
*पीटी का हुआ प्रदर्शन*
सीमा के प्रहरियों ने अपने साथी रेगिस्थान का जहाज पर शानदार का पीटी का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही कई हैरतअंगेज कार्यक्रम भी किए गए। डेडानसर मैदान में इस कार्यक्रम को देशी विदेशी पर्यटकों ने उत्साह के साथ देखा एवं कार्यक्रम को अपने केमरों मे कैद किया। कार्यक्रम का संचालन विजय बल्लाणी ने किया।
*कैमल पोलो मैच में सीमा सुरक्षा बल की टीम रही विजेता*
मरू महोत्सव के अवसर पर इससे पूर्व कैमल पोलो मैच का भी आयोजन हुआ। भारतीय कैमल पोलो संघ के तत्वावधान में अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राठौड के नेतृत्व में कैमल पोलो संघ की टीम व सीमा सुरक्षा बल की टीम के बीच खेले गए पोलो मैच में सीमा सुरक्षा बल एवं कैमल पोलो संघ की टीम बराबर रही लेकिन पैनल्टी शूट में सीमा सुरक्षा बल की टीम ने दो गोल दाग कर विजय श्री प्राप्त की। उपमहानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं स्टीक से बॉल फेककर मैच की शुरूवात की।
*दिए पुरूस्कार*
उपमहानिरीक्षक राठौड़ एवं योगीराज अमरज्योति ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान की एवं विजेता टीम को सात हजार तथा उपविजेता टीम को पाच हजार का नगद पुरूस्कार एवं प्रत्येक खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर उपनिदेशक कृष्ण कुमार, खेल अधिकारी राकेश विश्नोई सहित देशी-विदेशी सैलानी एवं अन्य दर्शक उपस्थित थे।
—000—

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!