
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI.
कटनी जिले के रीठी तहसील मुख्यालय स्थित संकट मोचन धाम मुहांस में बसंत पंचमी से लगने वाले मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। क्षेत्रभर के इस एतिहासिक मेले का आनंद लेने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं वहीं मनोरंजन के लिए मेला में लगे एक से बढ़कर एक झूले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बच्चे जमकर झूलों मजा ले रहे हैं। वहीं मेला में बड़ी संख्या में हर सामग्री की दुकानें भी लगी हैं। जहां खरीदी करने लोगों की भीड़ लगी हुई है। एक पखवाड़े तक लगने वाले इस मेले में दूर-दूर से दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लेकर आए हैं।
चिकित्सक, पुलिस और पानी की बनाई हुई व्यवस्था
देखा गया कि मुहांस के शिव मंदिर परिसर में लगे एतिहासिक व भव्य मेले में आयोजन समिति द्वारा टेंट, बिजली, पुलिस, चिकित्सक सहित पेयजल की भी व्यवस्था बनाई गई है। भीड़ के दौरान लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। बच्चों को मेला में चकरी झूला, ब्रेक डांस झूला सहित अन्य झूले अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वहीं मेले की खास पहचान कहे जाने वाले ईख गन्ने की भी लगी हैं