
महाराष्ट्र: छत्रपती संभाजी नगर ( औरंगाबाद) के वाळुज महानगर बजाज नगर इलाके के गरुड़ जेप कैरियर एकेडमी हॉस्टल में एक युवती ने बाथरूम की लोहे की रेलिंग से लट कर आत्महत्या कर ली.आत्महत्या करने वाली लड़की का नाम लीना श्रीराम पाटिल, उम्र 19 साल है।यह घटना सुबह 9:30 बजे से 10:00 बजे के आसपास सामने आई।उसे तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।दो माह पहले भी इसी हॉस्टल में इसी तरह की घटना घटी थी.एक युवक ने बाथरूम में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।इस युवती की आत्महत्या का कारण अभी तक समझ नहीं आया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच करना सुविधाजनक होगा। ऐसा जांच कर रही पुलिस का कहना है. यह युवती जलगांव जिले के पचोरा (बी. सावखेड़ा) की रहने वाली है. इस अकादमी के निदेशक प्रोफेसर नीलेश सोनवणे हैं। गरुड़ जेप कैरियर नाम से उनकी अकादमी पूरे राज्य में प्रसिद्ध है।