उत्तर प्रदेशगोंडा

नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप

इटियाथोक(गोंडा)
विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में छत के हुक से लटकता हुआ मिला।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।विवाहिता के पिता ने दहेज की खातिर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।ग्राम शक्तिपुरवा ढोंगही पूरे सुकाली थाना धानेपुर के जोग बहादुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दो वर्ष पूर्व बेटी मैना देवी का विवाह जिआऊपुरवा रमवापुर नायक के राजेश के साथ हुआ था।दहेज में जंजीर व एक लाख रुपये न देने पर बेटी मैना देवी को प्रताड़ित किया जा रहा था।बीती रात 11:00 बजे पति राजेश सोनकर ने बहन रीना देवी व दो अन्य लोगों के साथ मिलकर नैना देवी(21) की मारपीट कर हत्या कर दी।आरोप है कि आत्महत्या दर्शाने के लिए मैंना देवी का शव छज्जे के हुक में लटका दिया गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है।रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!