
मथुरा में नगर निगम की लापरवाही के चलते हुए सड़कों पर एवं मार्केट में जगह-जगह कूड़ा बिखरा हुआ पड़ा है जिसको लेकर व्यापारियों ने कई बार नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी को ज्ञापन सोपा है परंतु अधिकारियों के कान में जो तक नहीं रिग्राही कचरा करे को आवारा जानवर आकर खाने लगते हैं चीन से उनकी आंटियों में यह कचरा पूरा जम जाता है और उनकी मृत्यु हो जाती है या एक तरफ यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ गोवंश को लेकर तरह-तरह के अभियान चलाते रहते हैं वहीं दूसरी तरफ आवारा गोवंश आए दिन इस तरह के कचरे कूड़े को खाकर अपनी जान दे रहे हैं जमुना पार लक्ष्मी नगर क्षेत्र में ना तो नगर निगम का कोई ध्यान है ना ही किसी गौ रक्षा दल का जमुना पार पर पॉलिथीन एवं गंदा कचरा कूड़ा खाकर आए दिन गांव गोवंशों की जान जा रही है जिसकी तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है मथुरा से संवाददाता डॉ अजय वर्मा की खास खबर