स्टेडियम ग्राउंड में सहयोग क्रीड़ा मंडल की बैठक होगी आज*

गोटेगांव- स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम ग्राउंड में सहयोग क्रीड़ा मंडल,स्थाई समिति आयोजन समिति युवा मंडल एवं समस्त खेल प्रेमियों की आवश्यक बैठक का आयोजन आज 19 फरवरी 2024 को शाम 4 बजे मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रममंत्री मा.प्रहलादसिंह पटेल एवं पूर्व राज्य मंत्री मा.जालमसिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी, बैठक में खेल संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किए जाने के साथ-साथ 40 वें सोपान का आय व्यय की समीक्षा किए जाने के उपरांत समस्त सहयोगियों शुभचिंतको व खेल प्रेमियों को स्वादिष्ट दाल बाटी का लुफ्त उठाने आयोजन सहयोग क्रीड़ा मंडल परिवार द्वारा किया गया है अतःसभी से बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होने की अपील सहयोग कीड़ा मंडल ने की है,
*सब जूनियर कबड्डी टीम चयन होगा आज*
जिला सब जूनियर टीम का चयन हेतु जिला नरसिंहपुर 16 वर्ष (सब जूनियर) से कम आयु वर्ग के 55 किलो वजन के सभी कबड्डी खिलाड़ियों(बालक/बालिका) को सूचित किया जाता हैकि जिले की सबजूनियर कबड्डी टीम का चयन जिला कबड्डी संघ जिलाध्यक्ष माननीय जालमसिंह पटेल पूर्व राज्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के मार्गदर्शन में किया जाना है,अतः सम्मत नरसिहपुर जिले के खिलाड़ियो से आज 19 फरवरी को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम ग्राउंड गोटेगॉव में पहुंचकर टीम में चयन के लिये अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथही सभी खिलाड़ी बालक बालिका अपने साथ आधार कार्ड जन्मतिथि वाली अंकसूची की फोटोकॉपी एवं ओरिजिनल पासपोर्ट साइज की फोटो अवश्य लेकर आए, उक्त आशय की जानकारी जिला कबड्डी संघ सचिव सत्यनारायण मिश्रा द्वारा दी गई
*✒️