Uncategorizedउत्तर प्रदेशफतेहपुर

ब्लास्ट से गरीब मिस्त्री की मौत पर सभी को सदमा-अंतिम संस्कार की मदद में लोगों के उठे हांथ

-मृतक के परिजन शव को ले गए फतेहाबाद जहाँ करेंगे सुपुर्दे खाक*

*ब्लास्ट से गरीब मिस्त्री की मौत पर सभी को सदमा-अंतिम संस्कार की मदद में लोगों के

फतेहपु। फतेहाबाद से रोटी की तलाश में  बकेवर आये युवक की पिछले दिन शुक्रवार को  बस डीजल टंकी में वेल्डिंग करते समय ब्लास्ट से हुई मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है कि पिछले काफी दिनों से बकेवर बाजार में चल रही वेल्डिंग की दुकान पर पुलिस और अग्नि शमन विभाग की नजर क्यों नहीं पड़ी और दुकान संचालक  इस जोखिम भरे काम को अंजाम देता रहा।  सवाल यह है कि वेल्डिंग जैसे संवेदनशील काम के लिए रखे गए श्रमिक का श्रम विभाग द्वारा पंजीकरण क्यों नहीं कराया गया। ये सभी तो जांच का विषय है किन्तु वर्तमान में एक गरीब मजदूर की मौत के बाद उसके परिवार को रोटी कैसे मुहैया होगी परिजन सोचने पर विवश है हालांकि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद आये आंतिम संस्कार के लिए लोगों ने सहयोग के लिए अपने हाथ बढ़ाये है।

बकेवर थाने से कुछ कदम की दूरी पर शुक्रवार को बस के डीजल टैंक में वेल्डिंग करते समय अचानक तेज धमाका हुआ था। धमाके से टैंक फट गया और उसका मलवा दूर जाकर गिरा था। हादसे में गंभीर घायल हुए वेल्डिंग मिस्त्री मुन्नन की मौत हो गई जबकि आटो पार्टस बाइक मिस्त्री प्रेम कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है। विस्फोट के बाद से आसपास के दुकानदारों में दहशत रही।बताया जाता है कि जिस समय विस्फोट हुआ आसपास की दुकानों में लोगों की भीड मौजूद नहीं थी बडा हादसा हो सकता था।

*इंसेट-*

Related Articles

पीएम के बाद शव पहुंचा, मचा कोहराम

बेटा मुन्नन की ससुराल में हुई मौत की खबर पाकर जनपद शिकोहाबाद के फतेहाबाद से उसके पिता मन्नन खां व दो भाई सहित परिवारीजन आये शव देख कोहराम मच गया। पिता का कहना था कि रोजी रोटी की तलाश में करीब दो सालों से उसका बेटा मुन्नन अपनी ससुराल बकेवर में रहने लगा और मजदूरी में वेल्डिंग की दुकान में काम करने लगा जो हादसे का शिकार हो गया।

*इंसेट-*

*पत्नी और बच्चों की आंखों में नहीं थमे आंसू*

पति  की मौत का जहां पत्नी रुबीना गम था वहीं उसके चार बच्चों अरहान(14),अजान(10),अयान(8) व इशान(5) का आगे पालन पोषण कैसे होगा सभी के आंखों में सदमे के आंसू थे जो  नहीं थम नहीं रहे थे।

*इंसेट-*

*गरीब की मदद में लोगों के उठे हाथ*

मृतक का परिवार गरीब होने से मजदूर से परिवार का खर्च चलता था। अब मां को ही पिता की जिम्मेदारी भी निभानी पडे़गी। शनिवार को अंतिम संस्कार में लोगों ने अपने स्तर से आर्थिक मदद भी की है।

*इंसेट-*

*फतेहाबाद शव  ले गए परिजन*

मृतक मुन्नन का शव परिजन फतेहाबाद अपने घर ले जाना चाहते थे लेकिन ससुरालीजनों ने शव देने से इंकार कर दिया था हादसे की खबर पाकर बकेवर आये मृतक के परिजनों की काफी अनुनय विनय के बाद लोग  अंतिम संस्कार के लिए फतेहाबाद शव को ले जाने दिया।

*इंसेट-*

*तीस हजार अहेतुक सहायता राशि की घोषणा*

नायब तहसीलदार बिंदकी अमरेश सिंह घटना की जांच करने पहुंचे और मृतक परिजनों को तीस हजार रुपये की सरकारी सहायता राशि देने की घोषणा की है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!