भिंडमध्यप्रदेश

नशा मुक्त समाज का निर्माण ही व्यापक विकास का आधार

*नशा मुक्त समाज का निर्माण ही व्यापक विकास का आधार* संजीव नायक लहार अनुविभाग के ग्राम लपवाहा में नशा मुक्ति समरसता चौपाल का आयोजन ग्रामीणों ने किया।नशामुक्ति समरसता चौपाल में गांव की छोटी छोटी समस्याओं एवं नशामुक्ति को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने चर्चा की।चौपाल में बोलते हुए शराब मुक्ति अभियान के संयोजक संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि सामाजिक समरसता ही हमारे गाँव व् क्षेत्र का विकास करा सकती है जातिगत द्वेष मिटाकर अपराध मुक्त शराब मुक्त गांव का निर्माण किया जाना चाहिए।उन्होंने नशे से दूर रहने का सभी से आह्वान किया उन्होंने कहा कि नशा नाश करता है,नशे से दूर रहने के लिए संकल्प पर अडिग रहने की जरूरत है अपराध मुक्त गाँव का निर्माण करने के लिए शिक्षा का सहयोग लेना होगा उन्होंने शिक्षा की महत्ता के बिषय में विस्तार से बताया सभी को आपसी बैर भूलकर गाँव विकास के बारे में बात करनी पड़ेगी चौपाल में बोलते हुए थाना प्रभारी लहार निरीक्षक परमानंद शर्मा ने नशा के विषय में बोलते हुए कहा कि घरेलू हिंसा का मूल कारण शराब ही है नशे के विरुद्ध युद्ध मे आप सब की जरूरत है उन्होंने कहा कि नशा मुक्त गांव से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सकता उन्होंने कहा कि सर्व समाज के सहयोग से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा।नशे के कारण ही अपराधों का जन्म होता है गांव की छोटी छोटी समस्याओ का निदान आपसी प्रेम भाईचारा बनाकर किया जा सकता है सरपंच अरविन्द शर्मा ने चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाँव लपवाह में नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकता निरंतर चलाने हेतु संकल्प लिया चौपाल में उपस्तिथ सभी ग्रामीण जन ने यह आश्वाशन दिया कि समाज नशे के विरूद्ध युद्ध में साथ देगा हम सब मिलकर नशामुक्त गाँव का निर्माण करेंगे चौपाल की अध्यक्षता उप सरपंच संतोष राठौर ने की कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में समाजसेवी मोहित राठौर सचिव रामकेश शर्मा नरसिंह देव शर्मा मुन्नालाल राठौर सौरभ सिंह राजावत गौरव शर्मा पवन राठौर जीतू बुधौलिया श्यामसुंदर शर्माप्रमोद राठौर सौरभ शर्माअविनाश श्रीवास्तव राजेश बुधौलिया सीताराम कुस्तवारनत्थू काजी पूर्व सरपंच पुरषोत्तम व्यास अशोक शुक्ला रामजीलाल कुशवाहा राधकृष्ण राठौर रामकुमार राठौर आदि लोग उपस्थित रहे

*नशा मुक्त समाज का निर्माण ही व्यापक विकास का आधार*

संजीव नायक

लहार अनुविभाग के ग्राम लपवाहा में नशा मुक्ति समरसता चौपाल का आयोजन ग्रामीणों ने किया।नशामुक्ति समरसता चौपाल में गांव की छोटी छोटी समस्याओं एवं नशामुक्ति को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने चर्चा की।चौपाल में बोलते हुए शराब मुक्ति अभियान के संयोजक संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि सामाजिक समरसता ही हमारे गाँव व् क्षेत्र का विकास करा सकती है जातिगत द्वेष मिटाकर अपराध मुक्त शराब मुक्त गांव का निर्माण किया जाना चाहिए।उन्होंने नशे से दूर रहने का सभी से आह्वान किया उन्होंने कहा कि नशा नाश करता है,नशे से दूर रहने के लिए संकल्प पर अडिग रहने की जरूरत है अपराध मुक्त गाँव का निर्माण करने के लिए शिक्षा का सहयोग लेना होगा उन्होंने शिक्षा की महत्ता के बिषय में विस्तार से बताया सभी को आपसी बैर भूलकर गाँव विकास के बारे में बात करनी पड़ेगी चौपाल में बोलते हुए थाना प्रभारी लहार निरीक्षक परमानंद शर्मा ने नशा के विषय में बोलते हुए कहा कि घरेलू हिंसा का मूल कारण शराब ही है नशे के विरुद्ध युद्ध मे आप सब की जरूरत है उन्होंने कहा कि नशा मुक्त गांव से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सकता उन्होंने कहा कि सर्व समाज के सहयोग से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा।नशे के कारण ही अपराधों का जन्म होता है गांव की छोटी छोटी समस्याओ का निदान आपसी प्रेम भाईचारा बनाकर किया जा सकता है सरपंच अरविन्द शर्मा ने चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाँव लपवाह में नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकता निरंतर चलाने हेतु संकल्प लिया चौपाल में उपस्तिथ सभी ग्रामीण जन ने यह आश्वाशन दिया कि समाज नशे के विरूद्ध युद्ध में साथ देगा हम सब मिलकर नशामुक्त गाँव का निर्माण करेंगे चौपाल की अध्यक्षता उप सरपंच संतोष राठौर ने की कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में समाजसेवी मोहित राठौर सचिव रामकेश शर्मा

नरसिंह देव शर्मा मुन्नालाल राठौर सौरभ सिंह राजावत

Related Articles

गौरव शर्मा पवन राठौर

जीतू बुधौलिया श्यामसुंदर शर्माप्रमोद राठौर सौरभ शर्माअविनाश श्रीवास्तव

राजेश बुधौलिया सीताराम कुस्तवारनत्थू काजी पूर्व सरपंच पुरषोत्तम व्यास

अशोक शुक्ला रामजीलाल कुशवाहा राधकृष्ण राठौर रामकुमार राठौर आदि लोग उपस्थित रहे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!