
–
विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण हेतु जिले की समस्त नगरीय निकायों में शिविरों का आयोजन किया गया है। यह शिविर नगरपरिषद ईसागढ़ में 17 फरवरी को अम्बेडकर मांगलिक भवन में दोपहर 2 बजे से किया गया है। नगरपालिका चंदेरी में 18 फरवरी को नया बस स्टेण्ड प्रांगण में प्रात:10 बजे से तथा हरकुण्ड चुंगीनाका में दोपहर 2.30 बजे से किया गया है। नगरपालिका अशोकनगर द्वारा 19 फरवरी को रघुवंशी धर्मशाला वायपास रोड अशोकनगर में प्रात:10 से एवं नेहरू डिग्री कॉलेज ग्राउण्ड अशोकनगर में दोपहर 02 बजे तथा 20 फरवरी को वाटर वार्क्स कैम्पस के सामने विदिशा रोड अशोकनगर में प्रात:10 बजे से एवं चिंताहरण श्री हनुमान मंदिर पठार (ईदगाह) आरोन रोड में दोपहर 02 बजे से किया गया है। नगरपरिषद मुंगावली में नगर परिषद ग्राउंड मुंगावली में 21 फरवरी को प्रात:10 बजे तथा नगरपरिषद शाढौरा में अशोकनगर-गुना रोड इमली मैदान पर दोपहर 02 बजे से किया गया है। नगरपरिषद पिपरई में 22 फरवरी को प्रात: 10 बजे से तहसील प्रांगण में आयोजित किया गया है।