मध्यप्रदेशसतना
प्रश्न पत्र लेकर श्यामननगर स्कूल जा रहे हल्का पटवारी नंदहा गाँव में हुए सड़क हादसे का शिकार

सतना। प्रश्न पत्र लेकर श्यामननगर स्कूल जा रहे हल्का पटवारी नंदहा गाँव में हुए सड़क हादसे का शिकार
बतलाया जा रहा है कि उंचेहरा थाने से सुबह के वक्त हल्का पटवारी धर्मेंद्र पांडेय श्यामनागर स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान नंदहा गाव में 4 पहिया वाहन की ठोकर से वह बुरी तरह से घायल हुए।
ख़बर लगते ही गाव के सरपँच व स्थानीय ढाबा संचालक रंजीत जैसवाल तत्काल मौके पर पहुचे। और हल्का पटवारी को प्रश्न पत्र के साथ वाहन में लाद श्यामनगर स्कूल में प्रश्न पत्र छोड़ने के उपरांत घायल पटवारी धर्मेंद्र पांडेय का इलाज जिला अस्पताल सतना में करवाया गया है ऐसी जानकारी बतलाई जा रही है।