विवाहिता ने घर में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

विवाहिता ने घर में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
डग राजस्थान के अंतिम छोर पर स्थित दुधालिया निवासी विवाहिता रविना 18वर्ष पति संजय मेहर उम्र 20 वर्ष का 2 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था ,घर में पति सुसर व स्वयं पत्नी तीनों परिवार के सदस्य थे, जहां पर संजय पास ही समाज का कार्यक्रम होने से वहां पर गया हुआ था , विवाहित ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की, पति संजय जब घर पर पहुंचा तो दरवाजा बंद था काफी आवाज देने के बाद भी नहीं खोलने पर समीप वालों को बुलाया व दरवाजा तोड़कर देखा तो पत्नी ने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसकी सूचना डग पुलिस को दी थाना अधिकारी रघुवीर सिह घटना स्थल पर पहुंचे शव फंदे से उतारकर सामुदायिक चिकित्सालय डग लेकर आये जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा कर, उसका पोस्टमार्टम करने के बाद शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सोपा इस मौके पर दुधालिया जन प्रतिनिधि भी उपस्तिथ थे