A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

जिले में पहुंची बोर्ड परीक्षा की 3.20 लाख उत्तर पुस्तिकाएं

सिद्धार्थनगर।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जनपद में
3.20 लाख उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच चुकी हैं। इन कॉपियों को शहर
के राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के स्ट्रंग रू्म में सुरक्षित रखवा
दिया गया है। इनमें हाईस्कूल में 213762 के सापेक्ष दो लाख,
इंटरमीडिएट में 123615 के सापेक्ष 1.20 लाख उत्तर पुस्तिकाएं
पहुंच चुकी है।
नकल विहीन परीक्षा के उद्देश्य से बोर्ड की तरफ से सभी उत्तर
पुस्तिकाओं पर अलग-अलग कोड अंकित किए गए हैं।परीक्षा के दौरान पेज बदले जाने की संभावना के चलते इस बार
पिन की जगह कापियों को धागे से सिला गया है। इस बार 114
केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। इसमें हाईस्कूल व इंटर
के कुल 63230 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बोर्ड के निर्देश पर
114 केंद्रों पर बालिकाओं के लिए स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली लागू की
गई है, जहां राजकीय माध्यमिक एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक
विद्यालयों के शिक्षक केंद्र व्यवस्थापक के रूप में होंगे। जनपद
में रविवार तक जिले में हाईस्कूल में 213762 के सापेक्ष दो
लाख, इंटर में 123615 के सापेक्ष 1.20 लाख उत्तर पुस्तिकाएं
पहुंच चुकी है। जिसे राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में कड़ी सुरक्षा
व्यवस्था के रूप में रखा दिया गया है।केंद्र व्यवस्थापकों को जीआइसी नौगढ़ से कापियां दी जाएंगी।
छात्र संख्या की लिस्ट सौपने के बाद बकायदा हस्ताक्षर करने के
बाद ही उन्हें कापियां सौंपी जाएगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी
पाए जाने पर केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जीआइसी के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव ने बताया कि कापियों
को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।
जिले में 3.20 लाख उत्तर
पुस्तिकाएं पहुंच चुककी हैं।
सोमारू प्रधान, डीआईओएएस

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!