A2Z सभी खबर सभी जिले की

नगर पालिका शिवपुरी में एड्स जागरूकता अभियान की बैठक आयोजित

नगर पालिका शिवपुरी में एड्स जागरूकता अभियान की बैठक आयोजित, 02 सितम्बर 2025/ जिले में एचआईवी/एड्स के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने हेतु 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक सघन अभियान संचालित किया जा रहा है।

नगर पालिका शिवपुरी में एड्स जागरूकता अभियान की बैठक आयोजित

शिवपुरी, 02 सितम्बर 2025/ जिले में एचआईवी/एड्स के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने हेतु 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक सघन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका शिवपुरी में गत दिवस एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एड्स जागरूकता अभियान काउंसलर सादिक खान अपने सहयोगी दल के साथ उपस्थित हुए और नगर पालिका कर्मचारियों को एचआईवी/एड्स से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने रोग की रोकथाम एवं बचाव के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों से अपील की कि वे आमजन को भी जागरूक करने में सहयोग करें।

इस बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद शिवपुरी की अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि एचआईवी/एड्स के प्रति सही जानकारी और सजगता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे जन-जन तक जागरूकता संदेश पहुंचाएं। बैठक में एसटीआई काउंसलर राजकुमार माथुर, नीरज जाट तथा अर्जुन बघेल भी उपस्थित रह

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!